बोरिया खुर्द रायपुर में आयोजित होगा पहली बार दशहरा सांस्कृतिक महोत्सव एवं रावण दहन कार्यक्रम

रायपुर। इस वर्ष से रायपुर ग्रामीण के बोरियांखुर्द में भी दशहरा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित करने की शुभ विचार हमारे समिति के अध्यक्ष श्री गजेन्द्र तिवारी जी, कार्यकारी अध्यक्ष श्री लच्छुराम निषाद, संरक्षक श्री एन.के. शुक्ला जी और सचिव श्री रुद्र कुमार साहू जी के मन में जागृत हुआ और इस गौरवपूर्ण आयोजन के लिए समिति गठित किया गया, जिसमे प्रमुख रूप से लेखराम साहू, रमेश कुमार नन्दे, कमलेश साहू, रोहित साहू, नरेश साहू, सुरेंद्र सिन्हा, डी.पी. पटेल, दुजराम साहू,रोशन लाल साहू, राजू देवांगन, संदीप साहू, ओमप्रकाश सिन्हा, प्रवीण कुमार, फलेश्वर साहू, कृष्ण कुमार एवं अन्य शामिल हैं।
रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में स्थित बोरियां खुर्द में प्रथम बार आयोजित होने वाले दशहरा महोत्सव व रावण दहन कार्यक्रम पदाधिकारियों, सदस्यों व क्षेत्रवासियों के जन सहयोग से किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महोत्सव की विशालता एवं भव्यता यहां बनने वाले पचास फिट ऊंची रावण, तीस-तीस फिट ऊंची कुंभकरण और मेघनाथ की पुतले से है। लगभग एक से डेढ़ घंटे तक चलने वाले रोमांचकारीआतिशबाज़ी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। दिन में बच्चों के लिए निःशुल्क पतंगबाजी और नगर के महिलाओं द्वारा छत्तीसगढ़ी पारंपरिक कार्यक्रम आयोजित होने वाले हैं।
सांयकाल में हमारी धार्मिक आस्था के प्रतीक रामलीला का संगीतमय प्रस्तुति व रावण दहन तथा रात्रि में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम, सुप्रसिद्ध जस गीत गायक श्री प्रयीण दुकालू यादव जी के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। दशहरा महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ रायपुर ग्रामीण के विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री सत्यनारायण शार्मा जी के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व विधायक श्री नंदकुमार साहू जी के विशिष्ठ आतिथ्य तथा श्री आकाश शर्मा जी, अध्यक्ष जॉन क्र. 10 व श्रीमती उमा चन्द्रहास निर्मलकर, पार्षद वार्ड क्रमांक 54 व क्षेत्रीय जनवासियों की उपस्थिति में संपन्न होगा। यह सांस्कृतिक एवं धार्मिक महोत्सव नगर वासियों के लिए उत्सवपूर्ण, गौरवपूर्ण आयोजन होगा जो लोगों के मन में साई-चारे, एकता अखंडता, सदाचार, सद्विचार, समरसता, साहस, और सहयोग की भावना जागृत करेगा।
विजयादशमी के अवसर पर सायंकाल में रावण दहन कार्यक्रम में
उपस्थित दर्शकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए समिति के द्वारा सफाई व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सा व्यवस्था के साथ पुलिस प्रशासन के सहयोग से सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की गई हैं ताकि दर्शकों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े एवं यह प्रथम वर्ष का आयोजन पूर्णरूपेण
सफल हो सके।
आप सभी को अर्म पर धर्म की विजय का पर्व विजयादशमी की
अग्रिम शुभकामनाये। आप सभी वॉरियाद में विजयदशमी के अवसर पर होने वाले दशहरा उत्सव व रावण दहन कार्यक्रम में सपरिवार आमंत्रित हैं। आप सभी से अनुरोध करते हैं कि इस आयोजन में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारा सहयोग करें।