रायपुर जिले में अवैध शराब बेंचने वाले कोचियों पर बड़ी कार्यवाही

रायपुर। सचिव सह आबकारी आयुक्त श्री निरंजन दास सर एवं प्रबंध संचालक श्री ए. पी.त्रिपाठी सर व कलेक्टर रायपुर श्री सर्वेश्वर भूरे सर के निर्देशानुसार व रायपुर जिला उपायुक्त आबकारी अधिकारी श्री अरविंद पाटले सर के मार्गदर्शन में होटल ,ढाबा ,बार ,क्लब चेकिंग के दौरान पप्पू ढाबा ,cg 04,G s किचेन, ढिल्लन ढाबा ,यारों ढाबा ,साहिबा ढाबा ,BED रेस्टोरेंट, पाजी द पिंड ,लिविंग रूम कैफ़े ,स्काई लाउन्ज कैफ़े ,शालीमार बार ,मेट्रो बार ,अंगीठी क्लब ,सिमर्स रेस्तरॉ, की जांच किया गया ।दौरान विधिवत 5 प्रकरण 36(a) के दर्ज किए गए एवं कोचियों के विरुद्ध कार्यवाही के दौरान 7 जगहों पर आबकारी अमले द्वारा छापा मारा गया उनमें से 3 कोचियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) ,59(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायिक रिमांड में केंद्रीय कारागृह जिला रायपुर में निरुद्ध किया गया।
कुल कायम प्रकरण -03
जप्त मात्रा-30 बल्क लीटर