60 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त

बिलासपुर। चकरभाठा पुलिस को मुखबिर की सूचना के अनुसार विरतम सिंह महिलंगे बिक्री करने के उद्देश्य से 60 लीटर अंग्रेजी महुआ शराब के साथ कुआं गांव के कइया तालाब के पास मिला।
उक्त व्यक्ती को शराब रखने बिक्री करने संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने कहते हुए पर्याप्त समय दिया गया किंतु आरोपी द्वारा किसी भी प्रकार का कोई भी अनुज्ञप्ति प्रस्तुत नहीं किया गया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के अंर्तगत कार्यवाही करते हुऐ गिरफ्तार किया गया है। अवैध शराब बनाने, खरीदी, बिक्री करने वालों के बारे में पता किया जा रहा है।
थाना चकरभाठा
अपराध क्रमांक-
340/22
धारा-34(2)आबकारी एक्ट
नाम आरोपी
वीरतम कुमार महिलांगे पिता लाखन उम्र 23 वर्ष सा. कुंआ चकरभाठा
कार्यवाही में थाना प्रभारी मनोज नायक, प्रधान आरक्षक प्रवीण पाण्डेय, आरक्षक राजेश श्रीवास, हरीश यादव, योगेंद्र खूंटे का योगदान रहा।