छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

SECR: कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित,नवरात्रि में डोंगरगढ़ मेले के दौरान दर्शनार्थियों के लिए अतिरिक्त सुविधा

रायपुर:- 22 सितम्बर, 2022।

रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु पश्चिम रेलवे के राजकोट रेल मंडल के अंतर्गत सिंन्धावदर-कनकोट-खोराना-बिलेश्वर सेक्शन में दोहरीकरण का कार्य किया जायेगा ।। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी ।
इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसका विवरण इस प्रकार हैः-

रद्द होने वाली गाडियां:-

  1. दिनांक 24 सितम्बर, 2022 को हापा से चलने वाली 22939 हापा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  2. दिनांक 26 सितम्बर, 2022 को बिलासपुर से चलने वाली 22940 बिलासपुर–हापा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

वहीं मॉ बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ में नवरात्रि पर्व (26.09.22 से 04.10.22) के दौरान ट्रेनों मे दर्शनार्थियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने एवं यात्रियों की सुविधा हेतु आवश्यक व्यवस्था की गई हैं जो इस प्रकार है –

अस्थायी ठहराव की सुविधा :-

उपरोक्त गाड़ियों के डोंगरगढ़ व रायपुर तक अस्थायी विस्तार के साथ ही साथ कुछ दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों का भी डोंगरगढ़ में 26 सितम्बर से 04 अक्टूबर, 2022 तक अस्थायी ठहराव दिया जा रहा हैं जो निम्नानुसार है :-

डोंगरगढ़ में ठहराव का समय

(1) 12812 हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस
20.25
20.27

(2) 12811 कुर्ला-हटिया एक्सप्रेस
16.33
16.35

(3) 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस
07.27
07.29

(4) 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस
17.38
17.40

(5) 12851 बिलासपुर-चेन्नई एक्स.
12.21
12.23

(6)12852 चेन्नई-बिलासपुर एक्स.
10.53
10.59

(7)12146 पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस
14.28
14.30

(8)12145 कुर्ला-पुरी एक्सप्रेस
13.13
13.15

अस्थायी विस्तार की जाने वाली गड़िया :-

दिनांक 26 सितम्बर से 04 अक्टूम्बर, 2022 तक 08742-08741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू स्पेशल का विस्तार रायपुर तक किया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button