छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

शंकर नगर में मिनल चौबे के साथ राजेश गुप्ता की विशाल रैली में उमड़ी भीड़

रायपुर। शंकर नगर वार्ड में भाजपा पार्षद प्रत्याशी राजेश गुप्ता जी के समर्थन में भीड़ उमड़ पड़ी | युवा प्रत्याशी श्री गुप्ता जी के समर्थन में महापौर प्रत्याशी मिनल चौबे भी रैली में शामिल हुई, जहा भारी जनसमर्थन देखने को मिला | रैली दोपहर 12 बजे बिलासा ब्लड बैंक के पास से होकर निकली | इस दौरान उत्तर विधानसभा के विधायक श्री पुरेन्द्र मिश्रा जी भी युवा प्रत्याशी श्री गुप्ता के समर्थन में शामिल हुए | स्थानीय विधायक श्री मिश्रा ने भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाने लोगो से अपील की | रैली की शुरवात होने से पहले ही कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रही इसी बिच विधायक पुरेन्द्र मिश्रा ने उत्त्साह बढ़ाते हुए आम जनता से भाजपा प्रत्याशी श्री राजेश गुप्ता को विजयी बनाने लोगो से समर्थन माँगा | कार्यकर्ताओं ने बाजे गाजे के साथ आतिशबाजी करते हुए अपने महापौर उम्मीदवार श्रीमती मीनल चौबे और शंकर नगर पार्षद प्रत्याशी श्री राजेश गुप्ता का स्वागत अभिनन्दन किया | बिलासा ब्लड बैंक के पास से निकली रैली गुरुद्वारा मार्ग से होकर गीत भवन, सुशील शुक्ला जी निवास, जगदीश होटल, उर्वी प्रोविजन स्टोर, दुर्गा मंदिर और इसके बाद ईश्वरी नगर पहुची | भारतीय जनता पार्टी की पहली महिला महापौर और युवा पार्षद प्रत्याशी के लिए भारी संख्या में जनसमर्थन देखने को मिला | मतदान के पहले वार्ड परिक्रमा करते हुए दोनों प्रत्याशियों ने आम जनता से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की | इस दौरान पार्षद प्रत्याशी गुप्ता जी ने अपने चुनावी घोषणा का भी ऐलान किया | आम जनता की मूल भूत सुविधाओ को प्राथमिकता से रखते हुए आने वाले समय में उनकी सेवा की 100 % गारेंटी सुनिश्चित की | मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन के अनुरूप वार्ड को विकशित करने का सकल्प लिया | रैली के दौरान महापौर प्रत्याशी श्रीमती मीनल चौबे ने लोगो को सम्मोबोधित करते हए कहा की वार्ड के विकास के लिए पुरजोर प्रयास रहेगा | केंद्र से लेकर अब वार्ड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी एसे में पुरे शहर का चहुमुखी विकास होगा | प्रदेश महामंत्री श्री संजय श्रीवास्तव जी भी रैली में सामिल हुए | उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए युवा नेता राजेश गुप्ता के समर्थन में वोट माँगा | पूरी रैली के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री संजय श्रीवास्तव , प्रदेश मंत्री श्री किशोर महानंद जी के साथ युवा मोर्चा और मंडल के पदाधिकारी चुनाव प्रचार में शामिल हए | वार्ड प्रत्याशी राजेश गुप्ता जी के समर्थन के दौरान वर्तमान पार्षद श्रीमती सुमन राम प्रजापति , टिकेन्द्र वर्मा , मखमूर खान , दिनेश शुक्ला , शिव सोनपिपरे , सिरिश तिवारी , रामदाश मानिकपुरी , धनीराम साहू , हरेन्द पटेल , शीतल काटेवार , कुशाल गिरिगोस्वामी , आनंद गायधने , विरमणि चौबे , सुधीर चौबे , देवाशिष गांगुली , विजय छुरा , राजबाला , अरुण विश्वाश , रमेश निषाद , श्यामू यादव , आशीष , नितिन श्रीवास्तव , देवेन्द सिंह चावला , अमित डोये , मनीष सिंह , अश्वनी प्रभाकर , चन्द्र प्रकाश प्रजापति , उज्जवल यादव , विनोद गुप्ता , जीवेन्द्र वर्मा , हरदीप सिंह , सुनील पिल्लई , महेंद्र धनकर , आशा साठे , शरद सोनी, साधना चक्रवर्ती , विद्या बाला, चंद्रा साहू , विशाल बाघ के साथ अन्य कार्यकर्त्ता प्रचार अभियान में सक्रीय रहे|

Related Articles

Back to top button