विमानन कंपनियों की ऐसी मनमानी,अहमदाबाद से प्रयागराज की फ्लाइट की टिकिट ₹76,964 में और अहमदाबाद से वाशिंगटन (अमेरिका) ₹50200/- में
एयरलाइंस कंपनियों की जनता से लूट पर केंद्र सरकार मौन क्यों?

रायपुर। एयरलाइंस कंपनियों की महाकुंभ के नाम पर लूटमारी के खिलाफ छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी आई आगे… नागरिक उड्डयन मंत्री भारत सरकार को दिया कारण बताओं नोटिस-
रखी यह 4 मांगे –
1) सभी एयरलाइंस के टैरिफ़ 3 महीने पहले के एल्गोरिदम (ALGORITHM) के हिसाब से किया जाये।
2) श्री फ़ैज़ अहमद किदवई डायरेक्टर जनरल, DGCA को तुरंत बर्खास्त किया जाये।
3) जिन यात्रियों से विगत 1 महीने में ओवरचार्ज किया गया है उनको 7 दिनों के भीतर पैसे वापस किए जायें।
4) इस पूरे महाकुंभ के दौरान दोषी एयरलाइंस पर ₹ 5000 करोड़ का जुर्माना किया जाये और जुर्माने की राशि से नये एयरपोर्ट का निर्माण किया जाये।
जिन यात्रियों से मनमाना टैरिफ़ वसूला गया है उनसे छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने किया विनम्र अनुरोध –
अपनी पीड़ा तथा टिकट की कॉपी ईमेल पर साझा करें —
ईमेल आईडी है —
chhatisgarhcivilsociety@gmail.com
छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने किया वादा- “हम एयरलाइंस से लूट की राशि वापस दिलाएंगे”
माननीय नागरिक उड्डयन मंत्री जी,
तत्काल करें कार्यवाही और हमें 7 दिनों के भीतर अवगत करावें।
सात दोनों में कोई कार्रवाई न की नहीं की तो लेंगे लीगल एक्शन जाएंगे न्यायालय की शरण में ।