छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें
ब्राह्मण पारा वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी आलोक देवांगन दे रहे कांटे का टक्कर

रायपुर। ब्राह्मण पारा वार्ड से आलोक देवांगन निर्दलीय प्रत्याशी फुल गोभी छाप पर वार्डवासी से आशीर्वाद मांग रहे है। जनता के जनमत से खड़े होने के कारण सियासी दलों का टेंशन बढ़ सकता है। फिर हाल चुनाव प्रचार प्रसार जारी है, आलोक देवांगन बहुत ही सरलता एवं सहजता के साथ वार्ड वासियों से निरंतर जनसंपर्क कर रहे है। देवांगन जी ने कहा, यह चुनाव केवल कुछ दिनों का है इसलिए किसी के बहकावे में आकर अपना व्यवहार और सम्बन्ध खराब न करें। हार जीत लगी रहती है। इस नगर निगम चुनाव में आप सभी उसी को आशीर्वाद देवे जो वार्ड और शहर का विकास कर सके। देवांगन जी चुनाव प्रचार के दौरान किसी राजनीतिक दल के बेनर तले नहीं बल्कि एक बेटे के रूप में आशीर्वाद मांग रहे है। ब्राह्मण पारा वार्ड इस बार काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।