छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

आपसी रंजिश को लेकर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले तीनों फरार आरोपी गिरफ्तार

सच तक इंडिया रायपुर – प्रार्थिया दामिनी पटेल ने थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह आदर्श ग्राम गिरौद धरसीवा में रहती है तथा मजदूरी का कार्य करती है। दिनांक 28.07.2024 को लुकेश्वर पटेल, मनीष सगरवंशी, बंसत निषाद नामक व्यक्ति अपने तीन अन्य साथियों के साथ मोटर सायकल में सवार होकर उसके घर आये तथा उसके छोटे भाई लिकेश पटेल को अपने दोपहिया वाहन में बैठाकर अपने साथ ले गये। जिस पर प्रार्थिया के द्वारा अपने बड़े भाई को घटना के संबंध में समस्त जानकारी दी गई जिस पर उसका बड़ा भाई अपने छोटे भाई को ढ़ुढ़ने गया तो देखा कि मांढ़र डैम के पास खाली मैदान में उसके छोटे भाई लिकेश पटेल का शव पड़ा हुआ था। उक्त आरोपियों द्वारा पुरानी रंजिश के कारण प्रार्थिया के छोटे भाई लिकेश पटेल के साथ मारपीट कर किसी धारदार वस्तु से वार कर उसकी हत्या कर दिये तथा साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को सुनसान जगह में फेंक दिये थे। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 432/24 धारा 140(1), 103(2), 238, 61 बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना धरसींवा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा प्रकरण में पूर्व में 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किया गया था।

टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में फरार आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही की जा रहीं थी, इसी दौरान आरोपियों की उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में फरार सभी आरोपी राहुल नागरची, कामेश उर्फ गोलू बंजारे एवं सागर यादव को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

01. राहुल नागरची पिता द्वारिका नागरची उम्र 21 साल निवासी लक्ष्मी मेडिकल स्टोर्स के पीछे दुर्गा पारा संतोषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर।

02. कामेश उर्फ गोलू बंजारे पिता चंद्रेश बंजारे उम्र 22 साल निवासी लक्ष्मी मेडिकल स्टोर्स के पीछे दुर्गा पारा संतोषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर।

03. सागर यादव पिता हेमंत यादव उम्र 21 साल निवासी प्रिंस कालोनी दुर्गा पारा संतोषी नगर टिकरापारा रायपुर।

Related Articles

Back to top button