छग भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नियुक्ति के बाद अरुण साव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से की मुलाकात

नई दिल्ली। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद मुलाकात की और धन्यवाद ज्ञापित किया । अरुण साव ने रक्षा बंधन की शुभकामनाए के साथ उनके विश्वास पर खरा उतरने की बात कही ।
कौन है अरुण साव?
अरुण साव के राजनीतिक जीवन को देखा जाए तो सांसद बनने से पहले उनकी कोई भी राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं रही है. छत्तीसगढ़ के सभी सांसद प्रत्याशी को बदलाव के बाद बिलासपुर से अरुण साव को प्रत्याशी बनाया गया था. उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस दिग्गज नेता अटल श्रीवास्तव को भारी मतों से हराया था. खास बात ये भी है की इससे पहले अरुण साव बीजेपी के संगठन में कोई जिम्मेदारी में नहीं थे. हाइकोर्ट के वकील के रूप प्रैक्टिस कर रहे थे साथ ही वे आरएसएस जुड़े हुए हैं.