छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

मोहिनी एकादशी एवं भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर्व पर राष्ट्रीय सनातन सेना छत्तीसगढ़ द्वारा लस्सी वितरित

रायपुर। 19 मई मोहिनी एकादशी के शुभ अवसर पर एवं भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर्व के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सनातन सेना छत्तीसगढ़ के द्वारा नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण साइंस कॉलेज आवासीय परिसर रायपुर मे हवन पूजन कर इस पुण्य तिथि के शुभ अवसर पर ठंडी लस्सी प्रसाद स्वरुप वितरण करवाई!।
इस शुभ अवसर पर श्री संजीव कुमार गौतम प्रदेश प्रमुख,श्री परितोष शर्मा जी प्रदेश अध्यक्ष मीडिया प्रकोष्ठ श्री राजेश पाण्डेय जी कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष,श्री हरिशंकर बंछोर जी प्रदेश अध्यक्ष आदिवाशी प्रकोष्ठ श्री सुभाष तिवारी प्रदेश अध्यक्ष गौ रक्छा प्रकोष्ठ श्री विकास सिंह प्रदेश अध्यक्ष युवा ब्रिगेड,श्री प्रशांत गुप्ता जी प्रदेश अध्यक्ष कायस्त समाज श्री संजय मूले जी प्रदेश सलाहकार श्री राजेंद्र शुक्ला जी प्रदेश संरक्षक श्री पीयूष परिहार जी प्रदेश महामंत्री,श्री मोहित शर्मा जी प्रदेश सचिव श्री लोकनाथ सेन शहर अध्यक्ष श्री उमेश मिश्रा जी श्री लालजी गौतम जी उपस्थित रहे।

विशेष :

आज के दिन विशेष रूप से नंदी देव महादेव के चरणों मे गंगा जल अर्पित कर 7 बेल पत्रों को शिवलिंग पर समर्पित किया जाता है आज दान का विशेष महत्व होता है आज के दिन दिया गया दान 1000 गौ दान के पुण्य की प्राप्ति के बराबर होता है!
मान्यताओं के अनुसार प्रभु श्री राम ने भी ये व्रत रखा था।

Related Articles

Back to top button