छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

पुरानीबस्ती अनुभाग अंतर्गत आने वाले थाना में दर्ज पुराने चाकूबाजी के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों को होली के त्यौहार एवं आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए थाना तलब कर आवश्यक समझाईस दिया गया।

सच तक इंडिया रायपुर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा होली के त्यौहार एवं आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारियों को पुराने चाकूबाजी के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों का पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये है।

जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारियों द्वारा वरिष्ठ कार्यालय से चाकूबाजी के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों का सूची प्राप्त हुआ। प्राप्त सूची के आरोपियों का सूचना संकलन एवं पता तलाश कर पुरानीबस्ती अनुभाग के समस्त थाना टिकरापारा, थाना पुरानीबस्ती, थाना डी.डी. नगर, थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर के थाना प्रभारियों द्वारा पहले राउंड में थाना टिकरापारा रायपुर परिसर में कुल 40 चाकूबाजो को लेकर उपस्थित हुए जिसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री दौलत राम पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती रायपुर श्री राजेश देवांगन द्वारा होली के त्यौहार एवं आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र में शांति बनाये रखने हेतु चाकूबाजो को अपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित नही होने व किसी प्रकार के अपराधिक घटना कारित नही करने एवं प्रत्येक सप्ताह संबंधित थाना में अपना उपस्थिति देने हेतु सक्त हिदायत दिया गया।

Related Articles

Back to top button