छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

रायपुर पुलिस ने हत्या के आरोपी भाई, बहन को भेजा जेल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) श्री कीर्तन राठौड़ के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) रायपुर के पर्यवेक्षण थाना प्रभारी विधानसभा के नेतृत्व में शरीर संबंधी अपराध में अंकुश लगाने हत्या के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

सच तक इंडिया रायपुर:- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया कुमारी विश्वकर्मा पति रामकुमार विश्वकर्मा उम्र 70 साल निवासी -बंजरपारा वार्ड नबर 08 सड्डू थाना विधानसभा जिला रायपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक  16.03.2024 एवं17.03.2024 की रात्रि में मकान टेक्स पटाने के नाम पर बेटा सुरेश विश्वकर्मा तथा बेटी पूजा उर्फ बबली विश्वकर्मा दोनों मिलकर अपने पिता राम कुमार  विश्वकर्मा से विवाद झगडा किये थे ।  दिनांक 18.03.2024 दिन सोमवार को बेटी रानू  सुबह 7:00  बजे पास में काम में करने चली गयी थी करीबन 8:00 बजे पानी भर रही थी उसी समय राम कुमार विश्वकर्मा लकडी लेने जाने घर से निकला तभी बेटा  सुरेश विश्वकर्मा तथा बेटी पूजा उर्फ  बबली दोनो अपने कमरे से बाहर निकले  और दोनो  मिलकर   तुम मकान टेक्स जो आया है उसे नहीं पटा रहे हो उपर से रानू को अपने  साथ घर मे रखे हो तुम्ही टेक्स को पटाओगे बोले तब राम कुमार विश्वकर्मा ने उन्हे बोला कि मै कहां से पटाउगां  बुड्डा आदमी हूं काम धाम  भी नही करता हूं  इतने में पूजा विश्वकर्मा तुम टेक्स कैसे नही  पटाओगे कहकर  दोनो  हाथ को पकड ली तथा  सुरेश विश्वकर्मा ने हत्या करने  के  लिये लात एवं हाथ मुक्का से उसके  गुप्तांग व पेट मे मारा जिससे अंदरूनी चोट आने से  वहीं  सीसी सड़क में गिर गया और उसकी मृत्यु हो गयी है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान दिनांक 18.03.2024 को घटना के दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया।

अपराध क्रमांक – 159/2024 धारा:- 302, 34 भादवि,

मृतक :- राम कुमार विश्वकर्मा पिता स्व. सीताराम विश्वकर्मा उम्र 70 साल निवासी- बंजरपारा वार्ड नंबर 08 सड्डू थाना विधानसभा जिला रायपुर,

नाम आरोपी:-  1.सुरेश विश्वकर्मा पिता राम कुमार विश्वकर्मा उम्र 40 साल निवासी
बंजरपारा वार्ड नंबर 08 सड्डू थाना विधानसभा जिला रायपुर (छ.ग.)
2.पूजा उर्फ बबली विश्वकर्मा पिता राम कुमार विश्वकर्मा उम्र 35 साल   निवासी- बंजरपारा वार्ड नंबर 08 सड्डू थाना विधानसभा रायपुर,

दिनांक गिरफ्तारी :- 18.03.2024

Related Articles

Back to top button