छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने ने प्रदेश कार्यकारिणी की नियुक्ति

रायपुर। करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने, प्रदेश संगठन महामंत्री शक्ति सिंह ठाकुर द्वारा प्रदेश व जिला स्तर पर महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां की गई, नियुक्तिया इस प्रकार हैं
प्रदेश अध्यक्ष युवा शक्ति -सौरभ जैन
रायपुर जिला अध्यक्ष -अमर बंसल (वर्तमान निर्दलीय पार्षद चौबे कॉलोनी रायपुर )
प्रदेश उपाध्यक्ष युवा शक्ति- आकाश पांडेय धमतरी
प्रदेश महामंत्री युवा शक्ति- सचिंदर मोनू सलूजा
प्रदेश मंत्री – राहुल शर्मा रायपुर
प्रदेश मीडिया प्रभारी – शिव दत्ता (सचिव रायपुर प्रेस क्लब )
एवं श्रवण यदु (वरिष्ठ पत्रकार)
प्रदेश मंत्री- विकास अग्रवाल
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुष्पेंद्र सिंह,
प्रदेश मंत्री – शिवप्रकाश तिवारी जिला जशपुर
जिला अध्यक्ष युवा शक्ति- करण रेड्डी रायपुर
जिलाध्यक्ष छात्र शक्ति- आदित्य उपासने रायपुर
सोशल मीडिया प्रभारी – सजल तिवारी
जिला महामंत्री युवा शक्ति- रुपेश तिवारी
जिला मंत्री- मुकेश दुबे
जिला अध्यक्ष बलोदा बाजार- हेम सिंह चौहान
जिलाध्यक्ष जशपुर योगेश्वर सिंह
रायपुर शहर अध्यक्ष कुंदन साहू,
जिला कार्यकारिणी सदस्य- पीयूष परिहार
तथा इनके अलावा प्रदेश तथा जिले में कई शक्तियों में नियुक्तियां की गई, सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्त पत्र प्रदान कर करणी सेना में विधिवत प्रवेश कराया गया।
साथ ही साथ रायपुर शहर के प्राचीन बुद्धेश्वर महादेव मंदिर के सामने ही श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर जो कि हिंदुओं की आस्था का केंद्र है व उक्त मंदिर में सदैव भक्तगण पूजा-पाठ आदि करते हैं परंतु विगत कुछ दिनों से मंदिर परिसर के बगल में ही होटल संचालक द्वारा मांसाहार बेचने का कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते शाम होते ही मंदिर परिसर के आसपास असामाजिक तत्वों, शराब सेवन व अन्य नशा करने वालों का जमावड़ा लग जाता है जो कि ना केवल हिंदू मान्यताओं एवं कानून के भी विरुद्ध है इसलिए करणी सेना द्वारा उक्त होटल के संचालक पर कार्यवाही करने के लिए पुलिस प्रशासन, ज़ोन आयुक्त व तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया, अन्यथा करणी सेना की ओर से उग्र आंदोलन की जाएगी, प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री आलोक श्रीवास्तव, महामंत्री सफल भाई, कोषाध्यक्ष निशांत डेम्बानी, सौरभ जैन, सचिन मोनू सलूजा, चांदनी वालेचा, गुंजा शर्मा पुष्पेंद्र सिंह, पीयूष परिहार, सुभाष सिंह ठाकुर, अमर परिहार तथा बड़ी संख्या में करणी सैनिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button