कुरुद। आज छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा मजदूर कार्यकर्ता समिति जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज से निकाले गए कर्मचारी आज कुरूद गांव में जुलूस की शक्ल में भ्रमण किए और तमाम मजदूर किसान नौजवान को आह्वान किए की कल मुख्यमंत्री महोदय जी आ रहे हैं तो हम मजदूरों से स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत कराएं साथ ही हम सबको संविदा या संविलियन में पुनः वापस कार्य पर बहाल कराएं गांव के लोग अपने-अपने घरों से निकलकर स्वास्थ्य कर्मियों के जुलूस को उनके गुहार को सम्मान कर रहे थे लोग हाथ हिलाकर स्वास्थ्य कर्मियों के आंदोलन को साथ देने के लिए स्वीकार कर रहे थे कल नया साल 1 जनवरी को मुख्यमंत्री महोदय जी का कुरूद गांव में आगमन है ऐसे मौके पर स्वास्थ्य कर्मचारी चाहते हैं कि मुख्यमंत्री महोदय जी बात करें और 16 महीने से चले आ रहे धरना स्थल में बैठे कर्मचारियों के मांग को पूरा करें यही हम लोगों का मांग है वही कुर्मी समाज के पदाधिकारियों द्वारा यह कहा जा रहा है कि समाज की मीटिंग में आ रहे हैं वहां किसी भी तरह का शोरगुल नहीं चाहते इस पर जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन का स्पष्ट कहना है कि हम सबको शोरगुल करने का ना इच्छा है नहीं करना चाहेंगे जिस लोकतंत्र देश में रहते हैं उसमें मुख्यमंत्री एक समाज का नहीं बल्कि सबका होता है इसलिए हम लोग अपनी बातें शांतिपूर्ण ढंग से रखेंगे किसी भी तरह का अनुशासन का उल्लंघन नहीं करेंगे बल्कि हम लोग चाहते हैं कि मुख्यमंत्री महोदय जी हमारे मामले में संज्ञान लें और तत्काल इस समस्या का हल करें जुलूस के कार्यक्रम में शीला राजकुमारी अनीता लोकेश्वरी ममता लीला देवराज सुमित मिथिलेश किरण कला दास कोदू दिलीप बंछोर सहित जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन के साथी गण उपस्थित थे
CONTACT US
Owner/Editor In Chief : Mihilal (Mihir) Kurmi
Sub Editor : Manish Bagh
Sub Editor : Paritosh Sharma
Address : Near Amit Sales, Opp. Anupam Garden, Dagania,Raipur (C.G.),492001
Mob : 8461830001
Email: sachtakindia.news1@gmail.com
Website: www.sachtakindia.com