रैता सरपंच की मनमानी एवं पद का दुरुपियोग

धरसींवा। ग्राम पंचायत रैता के सरपंच विद्याभूषण वर्मा और उसके परिवार के द्वारा गांव के शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया गया है जिसकी शिकायत तहसील दार धरसीवा को किया गया है ज्ञात हैं कि 362/1 और 362/2 के कुछ भागों पर सरपंच विद्याभूषण वर्मा पिता नीलकंठ वर्मा रैता के द्वारा अतिक्रमण किया गया है जिसमें रुचि ट्रेडर्स रुचि ग्राहक सेवा केंद्र के नाम से संचालित किया जा रहा हैं जिससे गांव वाले अक्रोशित हैं कोई भी ग्रामीण उसके दबंगई और दादागिरी के डर से उसकी शिकायत नहीं कर पाते और अभी कोई भी ग्रामीण अपने 30 से 40 साल के कब्जे में कोई भी निर्माण कार्य किया जा रहा हैं उसकी शिकायत कर सरपंच के द्वारा किया जा रहा हैं और उस परिवार को प्रताड़ित और धमकाया जा रहा हैं उसके द्वारा शासकीय भूमि खसरा नंबर 362/1 के कुछ भागों पर नीलकंठ वर्मा एवम् राहुल वर्मा के नाम से पशु सेट का निर्माण किया गया है जबकि उनके पास एक भी पशु नहीं है और शासकीय भूमि पर पशु सेट निर्माण किस प्रकार हुआ उसकी जांच किया जाए और उसके द्वारा अतिक्रमण किया गया है उसको तत्काल हटाया जाए हाल ही में उसके सरपंच पद में रहते हुए उनके परिवार के द्वारा खसरा नंबर 362/2 के कुछ भाग पर अतिक्रमण कर मकान निर्माण किया गया है।
सरपंच विद्याभूसन वर्मा, खुद ही ग़लत कामो में लिप्त है ।और इनके द्वारा बार बार शासन एवं प्राशासन के उप्पर ज़बरदस्ती आरोप लगाकर सरकार को बदनाम किया जा रहा है । पंचायत में किये गये सभी निर्माण कार्यो का एवं मानरेगा में हो रहे सभी कार्यो का जाँच किया जाये। जिससे सरपंच, विद्याभूसन वर्मा द्वारा किये गये भ्रष्टाचार का परदाफाश हो जाएगा।



