Brahmastra के वार से पस्त हुईं अन्य फिल्में, दक्षिण भारत में बनी नंबर वन

अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ अपनी एक अलग दुनिया की वजह से दर्शकों को लुभाने में काफी हद तक सफल रही है। फिल्म हर दिन चौंकाने वाले आंकड़ों में कमाई कर रही है। इस दूसरे वीकएंड पर फिल्म की कमाई में फिर उछाल देखने को मिला है। इसी बीच अब फिल्म के रविवार को हुए कारोबार के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म अपनी रिलीज के 10वें दिन 16.30 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म ने अब तक देशभर में 215.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
दक्षिण भारत में बनी नंबर वन हिंदी फ़िल्म :
अब इस साल 9 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ ने हिंदी सिनेमा के लिए दक्षिण के दरवाजे फिर से खोले हैं। फिल्म ने रिलीज के 10वें दिन तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 215.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। दक्षिण भारतीय भाषाओं में अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘वॉर’ का रिकॉर्ड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ ने पहले हफ्ते में ही तोड़ दिया। फिल्म ने पहले हफ्ते में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 173.22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसमें हिंदी संस्करण की 156.40 करोड़ रुपये, तेलुगू संस्करण की 13.10 करोड़ रुपये, तमिल संस्करण की 3.68 करोड़ रुपये और कन्नड़ व मलयालम संस्करणों की करीब चार लाख रुपये की कमाई शामिल है। इस तरह फिल्म ने पहले हफ्ते में दक्षिण भारतीय भाषाओं में 16.82 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए फिल्म ‘वॉर’ का 14.67 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
