छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

रेलवे स्टेशनों पर पीड़ित यात्रियों की मदद के लिए बनाई जाएगी “हेल्प डेस्क”

मुख्यमंत्री ने नर्मदापुरम संभाग की कानून व्यवस्था की समीक्षा कर दिए निर्देश

सच तक इंडिया रायपुर भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने शुक्रवार शाम को नर्मदापुरम संभाग की कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि इटारसी और नर्मदापुरम जैसे बड़े रेलवे स्टेशनोंपर पीड़ित यात्रियों की मदद के लिए हेल्प डेस्क बनाई जायेगी। हेल्प डेस्क स्थापित करने के लिए राज्य सरकार बजट उपलब्ध कराएगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रेलवे स्टेशनों पर होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए जीआरपी और मध्य प्रदेश पुलिस समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। बैठक में विधायकगण डॉ. सीता शरण शर्मा, ठाकुरदास नागवंशी, विजयपाल सिंह तथा प्रेम शंकर वर्मा और संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक इरशाद वली, नर्मदापुरम, बैतूल एवं हरदा जिले के कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button