छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

रायपुर सराफा एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का अपना सराफा संघ टाटीबंध द्वारा हार्दिक अभिनन्दन कार्यक्रम

रायपुर। आज़ रायपुर सराफा एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का अपना सराफा संघ टाटीबंध द्वारा हार्दिक अभिनन्दन कार्यक्रम रखा गया।
दोपहर 1बजे कार्यक्रम यारा दा अड्डा में प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम टाटीबंध सराफा की ओर से नीरज भाई ने नवनिर्वाचित सदस्यों एवं साथ में पधारें सभी सराफा व्यापारियों का हार्दिक स्वागत किया।फूल माला पहनाकर एवं शाल ओढाकर सभी का आत्मीय स्वागत व अभिनंदन किया गया।
टाटीबंध अपना सराफा संघ के लगभग 25 सदस्य उपस्थित थे।

नरेंद्र दुग्गड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूरे पैनल की जीत में आप सब का भी बड़ा योगदान है ।अब हम सब को मिलकर रायपुर सराफा एसोसिएशन को और मजबूती प्रदान करना है,जो व्यापारी अभी तक सदस्य नहीं बनें हैं, उन्हें बनाना है।

उत्तम गोलछा (अरिहंत) ने कहा कि हमें व्यापार को बढ़ाने में , ग्राहकों में विश्वसनियता बढ़ाने में, सरकार को राजस्व देने में ध्यान देना है।जी एस टी,आई टी, समय पर जमा कराए, निश्चिंत होकर व्यापार करें।


रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शुरेश भंसाली ने कहा कि हम आपके आभारी हैं हम समय समय पर सुविधायुक्त कार्यशाला का आयोजन व्यापार विकास हेतु करेंगे।आप सब उसमें अवश्य शामिल होवें। आप सभी हमें किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं,हम आपके साथ हैं।

सचिव दीपचंद कोटडिया ने कहा कि साहुकारी लाइसेंस जिन्हें रिनिवल कराना है,या नया बनवाना है,हम आपकी सेवा में उपस्थित हैं।
कोषाध्यक्ष जितेंद्र गोलछा ने कहा कि आपके आसपास जो भी ‌ सराफा व्यापारी हैं,चाहे वो व्यापार घर से करते हैं, उन्हें भी सदस्य बनाने हेतु प्रयास करें।

कोषाध्यक्ष जितेंद्र गोलछा एवं सह सचिव प्रवीण मालू के जन्म दिवस पर केक काटकर सेलिब्रेट किया गया। साथ ही शानदार भोजन व्यवस्था की गई थी।
नव निर्वाचित पदाधिकारियों के साथ छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के महामंत्री नरेंद्र दुग्गड़, चेंबर कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, प्रकाश झाबक, लक्ष्मी नारायण लाहोटी, महावीर मालू, अशोक सोनी मां ज्वेलर्स भरत जैन आदि सदस्य उपस्थित थे, स्वागत में अपना सराफा संघ की ओर से नीरज कंसल, प्रभात गुप्ता, श्याम सोनी, भंवरलाल सोनी, कुणाल शर्मा, मनीष वर्मा, दीपचंद सोनी, गजानंद सोनी, भागीरथ सोनी, राजेश सोनी, मनोज सोनी,अमन मलियांग, पंकज वर्मा, हेमंत शर्मा, मनीष वर्मा, दुष्यंत सोनी, गणेश सोनी, निलेश सोनी, मनोहर सोनी, सुरेन्द्र सिंह आदि सदस्यों की उपस्थिति में शानदार आयोजन किया गया।
अंत में पुनः शानदार आयोजन के लिए अपना सराफा संघ के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button