छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

गांजा परिवहन करते 02 अलग – अलग मामलों में उडीसा एवं म.प्र. के 04 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

परिवहन करते 03 कार से 01 क्विंटल से अधिक मात्रा में गांजा जप्त। लगभग 50 लाख रूपये की मशरूका की गई जप्त। आरोपियों के विरूद्ध थाना मुजगहन एवं मंदिर हसौद में नारकोटिक्स एक्ट के तहत की जा रहीं है कार्यवाही।

 

रायपुर। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना मुजगहन की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 02 चारपहिया वाहन में गंाजा तस्करी करते 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से लगभग 45.500 किलोग्राम गांजा एवं गांजा तस्करी में प्रयुक्त 02 कार अल्ट्रोज क्रमांक सी जी/27/एम/4986 एवं वेन्यू क्रमांक सी जी/17/के यू/8864 जप्त किया गया है। आरोपियों द्वारा उडीसा से गांजा परिवहन करके रायपुर में बिक्री करने के उद्देश्य से लाया गया था। गिरफ्तार आरोपियों में 01 आरोपी उडीसा, 01 आरोपी रींवा (म.प्र.) तथा 01 आरोपी कोण्डागांव का निवासी है। आरोपियों सेे अग्रिम पूछताछ की जा रहीं है एवं इनके विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत थाना मुजगहन में कार्यवाही की जा रहीं है।
इसी प्रकार प्राप्त आसूचना के आधार पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना मंदिर हसौद की संयुक्त टीम द्वारा मंदिर हसौद थाना क्षेत्रांतर्गत छतौना चौक पास घेराबंदी कर एक सेन्ट्रो कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें लगभग 70 किलोग्राम गंाजा का परिवहन करते पाया गया। कार में सवार 02 आरोपी जो उडीसा के निवासी है को गिरफ्तार किया गया है। मामले में 70 किलोग्राम गांजा एवं गांजा तस्करी में प्रयुक्त 01 सेंट्रो कार क्रमांक सी जी/04/एच/5509 जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद मंे नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रहीं है।

गिरफ्तार आरोपी (थाना मुजगहन के प्रकरण में)

01. वासुदेव ढाली पिता हर्षित ढाली उम्र 28 वर्ष हाल पता- सेक्टर 11, मरघट्टी के बाजू कमल विहार रायपुर स्थाई पता- ग्राम पावर बिल, पी पी 02, पोस्ट त्रोडी थाना कुंदई जिला नवरंगपुर (ओडिशा)।

02. अजय वर्मा पिता भईया लाल वर्मा उम्र 31 वर्ष पता – ग्राम बसरेही पोस्ट बसरेही थाना अतरैला जिला रींवा (मध्यप्रदेश)।

03. शुशंकर व्यापारी पिता सुशांत व्यापारी उम्र 37 वर्ष हाल पता- सेक्टर 02, म. नं 136 शिव मंदिर के पास कमल विहार रायपुर स्थाई पता- सिंगारपुर कैम्प, ग्राम बोरगांव थाना फरसगांव जिला कोण्डागांव।

गिरफ्तार आरोपी (थाना मंदिर हसौद के प्रकरण में)

01. सुकालू छुरा पिता रामेश्वर छुरा उम्र 40 साल निवासी ग्राम चान्दूतारा थाना शिंदे कला जिला बलांगीर उड़ीसा।

02. दुर्लभ अठजवार पिता कालिया आठजवार उम्र 40 साल साकिन ग्राम चांदो टोला थाना शिंदेकेला उड़ीसा।

कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नीरज चन्द्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री पीताम्बर सिंह पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अटल नगर नवा रायपुर श्री जितेन्द्र चन्द्राकर एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन में संयुक्त टीम द्वारा की गई। उक्त कार्यवाही में परि.उप पुलिस अधीक्षक सुमित गुप्ता थाना प्रभारी मुजगहन, निरीक्षक वीरेन्द्र चन्द्रा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, निरीक्षक रोहित मालेकर थाना प्रभारी मंदिर हसौद एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से उपनिरीक्षक सिकंदर कुर्रे, सउनि. किशोर सेठ, जमील खान, मंगलेश्वर सिंह परिहार, प्र.आर. अनिल पाण्डेय, गुरूदयाल सिंह, उपेन्द्र यादव, आशीष त्रिवेदी, आर. कमल धनगर, आलम बेग, राकेश सोनी, अनिल राजपूत, टीकम साहू, तुकेश निषाद, अमित घृतलहरे एवं सुरेश देशमुख की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button