पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश की चिठ्ठी के बाद ED की कार्रवाई’:सांसद बघेल बोले-EOW के पास पहले से थी शिकायत; पूर्व मंत्रियों सहित 100 पर हुई है FIR

सच तक इंडिया रायपुर छत्तीसगढ़ में कोल और शराब घोटाले मामले में ED ने 106 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इसे लेकर दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा है कि यह कार्रवाई पूर्व CM भूपेश बघेल के पत्र के बाद हुई है। उन्होंने कहा कि, पूर्व मुख्यमंत्री ने ही ED को एक पत्र लिखा था।
सांसद विजय बघेल ने शनिवार को एक सवाल के जवाब में कहा कि, उन्हें यह बात पता चली है। EOW के पास पहले से इसकी शिकायत थी। उन्होंने यह भी कहा कि कार्रवाई ED का अपना मामला है। कानून अपना काम करता है। हमें हस्तक्षेप करने की जरूरत नहीं है।
शराब घोटाले में था मंत्री और अफसरों का हिस्सा
शराब घोटाला मामले में IAS टुटेजा समेत 70 लोगों के खिलाफ धारा 120-B-IPC,420, 467 IPC 468,471,12PRE में FIR की गई है। ED ने शिकायत में कहा है कि, आरोपियों ने शराब के अवैध व्यापार से करोड़ों कमाए और मंत्रियों, अफसरों का इसमें हिस्सा था।
कोल केस में अब तक क्या हुआ
ED ने अब तक कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सचिवालय में काम करने वाली अधिकारी सौम्या चौरसिया, IAS समीर बिश्नोई समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। 222 करोड़ की संपत्ति अटैच की गई है और इस पूरे मामले की जांच जारी है।
शराब घोटाले में था मंत्री और अफसरों का हिस्सा
शराब घोटाला मामले में IAS टुटेजा समेत 70 लोगों के खिलाफ धारा 120-B-IPC,420, 467 IPC 468,471,12PRE में FIR की गई है। ED ने शिकायत में कहा है कि, आरोपियों ने शराब के अवैध व्यापार से करोड़ों कमाए और मंत्रियों, अफसरों का इसमें हिस्सा था।