गांजा के साथ 1 अन्तर्राजीय तस्कर गिरफ्तार , 96 किलो ग्राम गांजा जब्त

सच तक इंडिया रायपुर महासमुंद। गांजा के साथ पुलिस ने एक अन्तर्राजीय तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 96 किलो ग्राम गांजा जब्त किया है। जिसकी कीमत लगभग 48,00,000 रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही गांजा परिवहन में प्रयुक्त कार, 1 मोबाइल और नगदी 1840 रुपये भी जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही की है। दरअसल आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिये डिक्की के नीचे बक्सानुमा चेम्बर बनाकर गांजा ले जा रहा था ।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध मादक पदार्थ गांजा का बड़ा खेप एक टोयोटा कार में ओडिशा से महासमुन्द होते हुये दिल्ली ले जाना वाला है। जिस पर महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर भी पुलिस बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी। इस दौरान खरियाररोड़ ओडिशा की तरफ से टोयोटा कंपनी की कोरोला एल्टीस कार क्रमांक DL 4CNE 1690 महासमुन्द की ओर आ रही थी। पुलिस ने टेमरी नाका के पास कोरोला एल्टीस कार को घेराबंदी कर रोका। इसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली, तभी पुलिस ने कार के डिक्की को खोलकर देखने पर एक बक्सानुमा चेम्बर में 04 प्लास्टिक बोरियों में 48 पैकेट में कुल 96 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने कार सवार हंसराज शर्मा आर.जेड.एफ.-167 गली नं. 11 राजनग-2 पालम कॉलोनी बगडोला, थाना पालमगांव जिला दक्षिण पश्चिम दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने गांजा को ओडिशा से लाना और दिल्ली में बिक्री करने ले जाना स्वीकार कर लिया ।