दहेज के लिऐ पत्नी की हत्या, पति गिरफ्तार

सच तक इंडिया रायपुर दिनांक 20.11.23 को थाना गुढ़ियारी में सूचना प्राप्त हुई थी कि सुयश अस्पताल कोटा रोड में उपचार हेतु भर्ती श्रीमती रचना शर्मा पति प्रशांत शर्मा उम्र 35 साल निवासी जनता कॉलोनी गुढ़ियारी की मृत्यु हो गयी है। सूचना पर मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया। मृतिका के पीएम रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु गला दबा कर हत्या करने का लेख होने से प्रकरण में अपराध क्रमांक 27/24 धारा 302,304 बी,201 भादवि के कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। अपराध विवेचना दौरान आरोपी प्रशांत शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि मृतिका रचना शर्मा का विवाह सन 2018 में प्रशांत शर्मा के साथ हुआ था, शादी के बाद दोनो के संबंध अच्छे नही थे, दोनो में दहेज़ की बात को लेकर आये दिन लड़ाईयां होती थी, जिससे नाराज होकर कुछ समय पूर्व मृतिका अपने मायके चली गयी थी जिसे प्रशांत वापस लेकर आया था। दिनांक 19.11.23 को प्रशांत जब रात में घर आया तो दोनो के बीच लड़ाई हुई जिसे प्रशांत के परिवार वालों के द्वारा शांत कराया गया l घर वालों के अपने अपने घरों में चले जाने के बाद मृतिका रचना और आरोपी प्रशांत अपने कमरे में थे तो प्रशांत रोज रोज के झगड़े से मुक्ति पाने के लिये मृतिका की हत्या करने की योजना बनाया और पहले मृतिका को हाथ मुक्को से मारकर अपने हाथों से गला दबाया बाद उसके दुपट्टे से उसका गला दबाया। उसके बाद घटना को छिपाने की नीयत से मृतिका को उसके दुपट्टे के सहारे सीलिंग फैन में लटका कर उसे नीचे से पकड़कर घरवालों को आवाज देकर बुलाया और परिजनो की सहायता से सुयश अस्पताल में मृतिका को उपचार हेतु भर्ती कराया जहॉ उसकी मृत्यु हो गयी। मामले मे आरोपी मृतिका के पति प्रशांत शर्मा के विरूद्व अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 18.01.24 को आरोपी प्रशांत शर्मा पिता रामस्नेही उम्र 40 साल निवासी जनता कॉलोनी तिलक नगर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।