छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

BREAKING-भिलाई स्टील प्लांट में भीषण आग:काफी दूर तक दिख रही लपटें, BRM में रोलिंग का कार्य किया गया बंद   

सच तक इंडिया रायपुर भिलाई स्टील प्लांट के बार एंड रॉड मिल (बीआरएम) में भीषण आग लगी है। काफी दूर तक लपटें दिखाई दे रही हैं। आग से इलेक्ट्रिकल सामान जलकर खाक हो चुके हैं। बीआरएम में धुंआ भर जाने से उसे सील कर दिया गया है। बुधवार सुबह से लगी आग पर फायर ब्रिगेड की टीम काबू पाने का प्रयास कर रही।

शार्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताई जा रही है। बताया जा रहा है। अधिकारिक रूप से इस बारे में प्रबंधन की ओर से कोई सूचना नहीं है। आग लगने के बाद बीएसपी के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरे एरिया को सीआईएसएफ के कंट्रोल में सील कर रोलिंग के काम को बंद कर दिया गया है।

मिल में रोलिंग का कार्य किया गया बंद

आग लगने की सूचना बुधवार सुबह 8 बजे के आसपास आई। यह सूचना जारी की गई कि रोलिंग का उत्पादन बंद करने की कोशिश की जा रीह है। इसके बाद 9 बजे उत्पादन को रोक दिया गया। दुर्घटना के चलते मिल एरिया की लाइट पूरी तरह गुल हो गई है। वहां अंधेरा पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि बीएसपी के अधिकारियों ने किसी तरह मिल के एक्जिट प्वाइंट में लाइट की व्यवस्था की है। बताया जा रहा है दुर्घटना के चलते फर्नेस को भी दिक्कत हो सकती है।

बीएसपी के बीआरएम में एक सप्ताह के अंदर ये दूसरी घटना है। इससे पहले भी यहां बीते रविवार को हादसा हुआ था। क्रेन का मैग्नेट शिफ्ट रूम को ठोकर मारते हुए आगे बढ़ गया था। ठोकर इतनी तेज थी कि अंदर बैठे वर्कर दहशत में आ गए थे। ऊंचाई पर लगे कूलर को ही तोड़ दिया था। इसमें बीएसपी प्रबंधन की गलती सामने आई थी कि उन्होंने अंट्रेंड ठेका कर्मी को क्रेन ऑपरेशन का कार्य सौंपा था।

Related Articles

Back to top button