छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

जिस मोदी गारंटी में बहुमत की सरकार बनी उसे पूरा करने में असमर्थ नजर आ रही बीजेपी सरकार

रायपुर। राज्य में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बन चुकी है एवं मुख्यमंत्री महोदय का शपथ ग्रहण समारोह भी भव्य रूप से पूर्ण किया जा चुका है पर उस गारंटी का क्या हुआ जिस के बल पर आज बीजेपी की सरकार छत्तीसगढ़ में बनी है वो तो पूरी होती नजर नही आरी है जनता अब सवाल कर रही है कहा है मोदी जी की योजनाओं की गारंटी लेने वाले बीजेपी के नेता।
प्रदेश कांग्रेस कमिटी ओबीसी विभाग के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भावेश बघेल ने आम जनता का सवाल मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से पूछा है की आप ने जो गारंटी दी थी उसका क्या हुआ कब से हमारे किसानों को 3100 प्रति क्विंटल में धान की कीमत मिलेगी और 21 क्विंटल धान कब से वो बेच सकेंगे क्युकी धान खरीदी चल रही है और किसान परेशान है की क्या होगा उनका भविष्य क्युकी उन्होंने तो आप की गारंटी पे भरोसा कर के आप को सत्ता में बैठा दिया आप का पहला फर्ज बनता था की किसानों के हित में फैसले ले और उन्हें उनका हक मिले। छत्तीसगढ़ बीजेपी की सरकार बनते ही वापस से किसानों ने आत्महत्या करना शुरू कर दी है जो की एक सोचने का विषय है माननीय मुख्यमंत्री जी को इस पर विचार करना चाहिए और तुरंत ही किसानों और माता बहनों से जो वादा किया था उसे जल्द से जल्द निभाए नही तो कांग्रेस पार्टी हमेशा से किसानों के हित के लिए सड़क में उतर के लड़ाई लड़ी है अगर वादाखिलाफी करती है बीजेपी तो फिर से कांग्रेस पार्टी सड़क में उतर के आंदोलन करने के लिए तैयार है और किसानों को उनका हक दिला के दम लेंगे।

Related Articles

Back to top button