दुर्गा कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा मतदाता मित्र के रूप में वरिष्ठ मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं को व्हीलचेयर के माध्यम से मतदान स्थल तक पहुँचाया
रायपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय के आदेश अनुसार दुर्गा कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा मतदाता मित्र के रूप में वरिष्ठ मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं को व्हीलचेयर के माध्यम से मतदान स्थल तक ले जाने की सेवाएं दी मतदाता मित्रों ने 12 बूथ दुर्गा महाविद्यालय में रायपुर उत्तर निर्वाचन क्रमांक 50 के अंतर्गत 139, 14 0, 141 ,142 ,143, 119 ,123 ,124, 125 ,126 ,127 ,128 ,मतदान केंद्र पर कार्यक्रम अधिकारी सुनीता चंसोरिया के मार्गदर्शन मे 40 मतदाता मित्र स्वयंसेवकों ने मतदाता मित्र के रूप में अपनी सहभागिता दी जिसमें कैंपस एंबेसडर दीपा यादव एवं अन्य विद्यार्थी लीकेश जांघेल,अंकित चंसोरिया, रोशन साहू ,अमन साहू, अभिषेक ,करण ,एकांश, रचना, नंदिनी, डेबोस्मीता ,नितेश ,आरती, प्रीति अंकिता,चांदनी ,मोनिका, प्रियंका, उपासना ,आमना ,रिंकू ,उर्मिला, भूमिका, नेहा ,मोना ,पूजा ,आदि ने अपना कर्तव्य उत्साह के साथ निभाया निभाया और और इस लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।