छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

आदर्श ग्राम बनरसी में पंकज शर्मा ने किया छह करोड़ से अधिक के लोकार्पण

 

रायपुर । आदर्श ग्राम पंचायत बनरसी में विभिन्न विकास कार्यों के 6 करोड़ 23 लाख 32 हजार रूपए का लोकार्पण एवं 45 लाख भूमिपूजन का कार्यक्रम दिनांक 28 सितम्बर, दिन गुरूवार को किया गया। मुख्य अतिथि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित अध्यक्ष पंकज शर्मा उपस्थित रहे। पंकज शर्मा ने कहा कि गांव के विकास को क्षेत्र के विधायक ने हमेशा तरजीह दिया है, क्योंकि शहर के विकास की राह भी गांव से होकर ही जाता है। उन्होंने कहा कि जनता की मांग पर कार्य होना वास्तव में सही विकास है, और इसे विधायक श्री शर्मा ने हमेशा ध्यान दिया। पंच राजेन्द्र टोडर ने कहा कि गांव में हो रहे विकास कार्यों के चलते समस्त ग्रामवासियों ने विधायक एवं उनके सुपुत्र के आगमन पर आभार जताया है। विशेष अतिथि के रूप में सदस्य जिला पंचायत रायपुर के सविता विनय गेण्डरे, जनपद सदस्य धरसींवा श्रीमती पूजा जनक धीवर, सरपंच श्रीमती शशिकला राजेन्द्र टोडर, उप-सरपंच गेंदलाल कोसरे, सचिव अमरदास खंडेलवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान सांस्कृति कार्यक्रम में छ.ग. लोककला मंच छईहां, राजेन्द्र रंगीला व मिलन रंगीला साथ द्वारा प्रस्तुत किया गया।

Related Articles

Back to top button