छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस ने ईडी के ख़िलाफ़ रायपुर में किया जंगी प्रदर्शन


रायपुर। छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस ने आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज रायपुर स्थित ईडी दफ़्तर का घेराव कर जंगी प्रदर्शन किया ।
प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास साहू के आदेशानुसार प्रदेश महामंत्री वैभव शुक्ला तथा रायपुर ज़िलाध्यक्ष आयुष सिंह वर्मा के नेतृत्व में प्रदेश भर से सैकड़ों किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित ईडी कार्यालय का घेराव किया ।
प्रदेश महामंत्री वैभव शुक्ला ने बताया की केंद्र सरकार द्वारा ईडी का दुरुपयोग राजनैतिक कार्यों के लिए किया जा रहा हैं । देश की एक संवैधानिक संस्था का उपयोग भाजपा अपने एक प्रकोष्ठ की तरह कर रही हैं जो की निंदनीय हैं ।

ज़िला अध्यक्ष आयुष सिंह वर्मा ने कहा की अगर इसी तरह केंद्र सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग जारी रहा तो कांग्रेस पार्टी इसी प्रकार सत्य की लड़ाई लड़ती रहेगी ।
कार्यक्रम में प्रदेश सचिव हिमांशु जैन, आशीष वर्मा, पार्षद मनीष वर्मा, मितेश लखोटिया, अभिजीत सिंह साहू के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में किसान कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे ।