छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें
संगिनी महिला मंडल द्वारा आम लोगों को मट्ठा छाछ वितरित

रायपुर। संगिनी महिला मंडल की मीडिया प्रमुख ज्योति अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल अभी बहुत ज्यादा गर्मी पड़ रही है और उस पर कई जगह पानी कि कमी देखी जा रही है जिससे आम तबका और गरीब तबका बहुत परेशान है।इसलिए संगिनी महिला मंडल के द्वारा समता कॉलोनी के एक भवन के सामने तपती गर्मी को देखते हुए आते जाते राहगीरों को 500 गिलास मट्ठा छाछ का वितरण किया गया। संगिनी महिला मंडल अध्यक्ष किरण अग्रवाल सहित ज्योति अग्रवाल ,उषा शुक्ला,शशि अग्रवाल,सीमा राठी,शशि अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे ।