रोटरी के उद्देश्यों को पूर्ण कर रहा है रोटरी क्लब रायपुर – शशांक रस्तोगी

रायपुर। रोटरी क्लब जलविहार कालोनी में आयोजित वार्षिक समीक्षा बैठक में पधारे डिस्ट्रिक गवर्नर शशांक रस्तोगी ने क्लब के द्वारा वर्ष भर आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कहा कि इस क्लब ने रोटरी के उद्देश्यों को सही मायने में समाज तक पहुंचाने का कार्य किया है। इसके लिए अध्यक्ष भरत डागा व उनकी टीम को बहुत बहुत बधाई। अध्यक्ष भरत डागा ने क्लब मे नए रोटरी सदस्य बढ़ाने, स्वास्थ व शिक्षा के क्षेत्र में किए गये कार्यों का और विस्तार करने की योजना पर प्रकाश डाला । इससे पहले क्लब सचिव नवीन आहूजा द्वारा अपने वार्षिक प्रतिवेदन में क्लब द्वारा वर्ष भर में किए गए कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष समीर रक्षित द्वारा किया गया। डॉ प्रीता लाल द्वारा धन्यवाद प्रकट किया गया। इस अवसर पर रायपुर के अन्य रोटरी क्लब के अध्यक्ष , सचिव सहित कई सदस्य भी उपस्थित थे।