प्रमुख खबरेंराष्ट्रीय
Trending

Kejriwal’s bungalow: ‘LG सर आप सीएम हाउस ले लीजिए लेकिन…’ आप विधायक का पलटवार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी बंगले को लेकर चल रहे विवाद के बीच आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने मंगलवार को एलजी से अपील की है कि वह केजरीवाल का घर ले लें और अपना घर मुख्यमंत्री को दे दें और इस बहस को खत्म कर दें।

 

दरअसल अरविंद केजरीवाल पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने सरकारी घर की मरम्मद में 45 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया और उनपर निशाना साधा।

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि 2013 में केजरीवाल शपथ ली थी कि वह लाल बत्ती की गाड़ी नहीं लेंगे, अतिरिक्त सुरक्षा और सरकारी बंगला नहीं लेंगे। लेकिन उन्होंने वियतनाम मार्बल, महंगे पर्दे, हाई एंड कार्पेट बंगले में लगवाए हैं।

https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1650895027143610369?t=HG8BNIGI46e5rGInXTiERg&s=19

https://twitter.com/ABPNews/status/1651094125322596352?t=6UImceKeqFx6V21zNFIybw&s=19

पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि इस तरीके के मुद्दों को उठाने का कारण है कि सरकार लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है।

पुलवामा जैसे मुद्दों पर बात नहीं हो रही है। मुख्यमंत्री के जिस घर की बात की जा रही है वह 80 साल पुराना 1942 में बना हुआ घर है। जिस घर में केजरीवाल के माता पिता रहे थे उसकी छत गिर गई जिसके बाद उसकी मरम्मत की गई।

इसके बाद केजरीवाल जी जिस कमरे में रह रहे थे उसकी छत भी गिर गई, इतना ही नहीं मुख्यमंत्री जी जहां पर लोगों से  मिलते थे उसकी छत भी ढह गई। जिसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने कहां कि यह घर काफी पुराना है इसे तोड़कर नया बना लीजिए। इसके बाद घर का निर्माण किया गया।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद केजरीवाल पर जहां बड़े आरोप लगाए हैं तो दूसरी तरफ आप सांसद राघव चड्ढा ने भी कहा कि कुछ लोग केजरीवाल की कार्पेट, पर्दे, तकिया, कंबल पर चर्चा करने के बहुत इच्छुक हैं।

राघव ने कहा कि मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि आपको 191 करोड़ के हेलीकॉप्टर के बारे में भी बात करनी चाहिए जिसे गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने खरीदा था। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 20 करोड़ रुपए अपने घर की मरम्मत में खर्च किए थे। पीएम मोदी के आईआईटी कार्यक्रम पर एक दिन के खर्च पर चर्चा करनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button