छत्तीसगढ़प्रमुख खबरेंमनोरंजन स्वास्थ्य एवं स्पोर्ट्स

कुरुक्षेत्र फेम निर्माता निर्देशक उदय कृष्ण की अगली पेशकश फिल्म “बादशाह इज बैक” का मुहूर्त


रायपुर। साईं कृष्णा फिल्म्स बिलासपुर के बैनर तले अपकमिंग छत्तीसगढ़ी फिल्म “बादशाह इस बैक” का मुहूर्त एक निजी होटल में शनिवार शाम 6 बजे फिल्मी कलाकारों के बीच सम्पन्न हुवा । फिल्म में सुपरस्टार करण खान .रिंकू रजा और मुस्कान साहू,पूजा साहू , लवली अहमद मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। निदेशक उदय कृष्ण ने बताया कि फ़िल्म में विलन की भूमिका मे क्रांति दीक्षित,,अजय पटेल,,अलोक मिश्रा एवं चरित्र कलाकार ,उपासना वैष्णव,मनीषा वर्मा,आराध्या सिन्हा अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरेंगे अन्य किरदारों की कास्टिंग चल रही है। जो जल्द पूरी की जावेगी , फ़िल्म में सह् निर्देशक की कमान ,,राज सोनी,बाबा बघेल ,शिव चतुर्वेदी सम्हालेंगे ! म्यूजिक रवि पटेल का होगा कर्णप्रिय गानों में मधुर आवाज होगी सुनील सोनी ,ऋषभ सिंह,श्रद्धा मंडल की होगी कोर्योग्राफ़र बाबा बघेल करेंगे कैमरे में कमाल दिखायेंगे राजन जैसवाल और प्रोडेक्शम विक्रांत ,साहिल,सोमेश सम्हालेंगे लाइन प्रोड्यूसर सुनील साहू जी मेकप विलाश रावत करेंगे फिल्म की शूटिंग जनवरी के आखरी सप्ताह से शुरू होगी।इस अवसर पर मोहन सुंदरानी, मनोज वर्मा,अनुपम वर्मा,अमित जैन ,मोना सेन ,डॉ शांतनु पाटन वॉर एवरग्रीन विशाल उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button