छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

अक्षय तृतीया पर सर्व समाज सम्मेलन एवं संत समागम तीन दिवसीय आयोजन

51 सर्व समाज विवाह सम्मेलन

रायपुर..हरि लीला सेवा संस्थान दक्षिण कौसल पीठ रायपुर द्वारा अंतरास्ट्रीय ख्याति प्राप्त बाल साध्वी मानस पुत्री दीदी पुष्पांजलि जी ( वृन्दावनधाम) द्वारा 51सर्व समाज विवाह समनेलन एवं संत समागम 3 दिवसीय आयोजन किया जा रहा है
जिसके अंतर्गत 21अप्रैल से 23 को
शाम 4 बजे से 6 बजे तक प्रवचन कार्यक्रम मुजगन गोठान ,सेजबहार रायपुर में वेवस्था की जा रही है|
51 सर्व विवाह सम्मेलन के अंतर्गत 20 अप्रैल को शाम 7 बजे से तेल ,
21 अप्रैल को मंडप के साथ मेहंदी की रस्म शाम 7 बजे से प्रारभ्भ होगी
23 अप्रैल को सुबह 10 बजे बारात आगमन के साथ विवाह तिलक का आयोजन भी होगा
आयोजन समिति ने बताया कि सम्पूर्ण विवाह वैदिक विधि विधान के साथ सम्पन किया जावेगा | इस सुबह अवसर पर संत महापुरषो का आशीर्वाद वर वधुको प्राप्त होगा |

Related Articles

Back to top button