महासमुंद पुलिस से प्रधान आरक्षक कुबेर जायसवाल हुये सेवानिवृत्त

महासमुंद। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह की उपस्थिति मे आज कार्यालय सभागार में प्रधान आरक्षक कुबेर जायसवाल के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित की गयी। सेवानिवृत्त कर्मचारी श्री कुबेर जायसवाल के द्वारा पुलिस विभाग में 37 वर्ष की विभागीय सेवा और डयूटी के प्रति समर्पण एवम स्वच्छ आचरण के बारे में सहयोगी रहे कर्मचारियों ने बखान किया, जिसे सुनकर पुलिस अधीक्षक ने प्रशंसा की। विदाई समारोह मे अपने पूरे परिवार सहित उपस्थित हुए श्री जायसवाल का पुलिस अधीक्षक एवं उपस्थित अघिकारी, कर्मचारियों ने पुष्प-गुच्छ, शॉल व श्रीफल, मोमेंटो भेंट कर उनके बेहतर स्वास्थ्य एवं खुशहाल पारिवारिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दी एवं सेवानिवृत्त जायसवाल के परिवार के सदस्य इस दौरान उपस्थित रहे तथा अपनी अपनी बाते बतायी। उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव, एसडीओपी महासमुन्द श्रीमति मंजुलता बाज, एसडीओपी पिथौरा प्रेम लाल साहू, उपनिरीक्षक परेश पांडे तथा कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारी/कर्मचारियो ने भी श्री कुबेर जी के उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ्य जीवन की कामना की। कार्यक्रम के अंत में प्रधान आरक्षक कुबेर जायसवाल को उनके वाहन में बैठाकर ससम्मान विदाई दी गई।