छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

समाजसेवक रवींद्र सिंह का भाजपा प्रवेश,भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का हुआ रंगारंग कार्यक्रम

 

रायपुर । रायपुर निवासी प्रखर समाज सेवी रवींद्र सिंह अपने एक हजार समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किए। होली महोत्सव के अवसर पर एक रंगारंग कार्यक्रम के अंतर्गत एक समारोह के माध्यम से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, भाजपा रायपुर जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल की उपस्थिति में उन्होंने भाजपा का दामन थामा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव जी ने रवींद्र सिंह, संजय केशरवानी, उमाशंकर कुमार, अखिलेश चौरसिया, चंदन राज, मुन्नीलाल राय, शोभालाल यादव, पंचराम मेहर आदि को भाजपा का पट्टा पहनाकर सदस्यता ग्रहण कराया। यह सदस्यता पूर्व में ऑनलाइन प्राप्त की गई थी, जिसकी आधिकारिक घोषणा की गई।
रवींद्र सिंह ने एक हजार लोगों की भाजपा सदस्यता की सूची की एक कॉपी जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती भाई पटेल को सौंपी।
अपने उद्बोधन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि रवींद्र जी के आने से भाजपा को मजबूती मिलेगी और वे प्रधानमंत्री के सपनों के भारत को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
इस मौके को ऐतिहासिक बनाने के लिए आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने शानदार गायकी की। मंच का संचालन मनीष सिंह तोमर ने किया।
इस मौके पर बिरगांव नगर निगम में भाजपा के प्रत्याशी रहे और युवा नेता रवींद्र सिंह, रंजय सिंह, राणा अंकित सिंह, अजय सिंह, संतोष सिंह, कन्हैया सिंह, शिव सिंह, राणा अंकित सिंह, परमवीर सिंह, अजय वर्मा, यशवंत सिन्हा सहित लाखों की जनता मौजूद थी।

Related Articles

Back to top button