छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

रायपुर जिला माहेश्वरी युवा संगठन फागोत्सव भव्य कार्यक्रम 5 मार्च को

रायपुर। रायपुर जिला माहेश्वरी युवा संगठन अपने तीनों स्थानीय संगठन (महेश युवा संगठन, माहेश्वरी युवा संगठन गुढ़ियारी, माहेश्वरी युवा मंडल) व रायपुर जिला माहेश्वरी महिला संगठन के सहयोग से अग्रसेन धाम, रायपुर में 5 मार्च, 2023 को शाम 4:00 बजे से फागोत्सव 2023 कराने जा रहा है, जिसमें कोलकाता से प्रसिद्ध मस्ताना ग्रुप को प्रस्तुति देने बुलाया गया है।
इस होली उत्सव प्रोग्राम में बच्चों के लिए खास इंटरटन्टमेंट गेम जोन की व्यवस्था की गई है व सभी लोग जो इस इवेंट में आएंगे उनके खाने की व्यवस्था भी की गई है।
इस फागोत्सव 2023 को सामाजिक वातावरण में पुर्ण कराना है व सभी व्यवस्था को बनाए रखने हेतु टिम बनाई गई है जिसमें प्रोग्राम डायरेक्टर्स : रमेश झवर, राकेश सोमानी कार्यक्रम संयोजक- ललित सोमानी, सह-संयोजक- विकास लाहोटी, अंशुल बिरला, पवन चांडक को बनाया गया है।
सभी से अनुरोध किया है ज्यादा से ज्यादा लोग अपने परिवार सहित इस प्रोग्राम में आये और प्रोग्राम का आनंद उठाये।

Related Articles

Back to top button