प्रमुख खबरेंराष्ट्रीय

विश्व पुस्तक मेला दिल्ली में उर्मिला देवी उर्मि की पुस्तक

25 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित किया गया है राष्ट्रीय पुस्तक मेला।

नई दिल्ली।छत्तीसगढ़ की साहित्यकार उर्मिला देवी उर्मि की सद्य: प्रकाशित पुस्तक “उत्साह आपका जीत भी आपकी” विश्व पुस्तक मेला 2023 दिल्ली में पहुंची है । 108 आलेखों से सुसज्जित यह पुस्तक मेला- स्थल प्रगति मैदान के हॉल क्रमांक 4 , स्टॉल क्रमांक 94 में 5 मार्च 2023 तक उपलब्ध रहेगी । उल्लेखनीय है कि 25 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित नौ दिवसीय मेले में भारत के साथ ही विश्व भर के विभिन्न देशों के सुप्रसिद्ध लेखकों और प्रकाशकों द्वारा अपनी पुस्तकें प्रदर्शन के लिए रखी‌ गई हैं , जहां से लोग अपनी रूचि के अनुसार विभिन्न विषयों की ‌पुस्तकें खरीद रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button