होली के पहले शराब दुकानों में लोवर ब्रांड की भरमार, डिमांड वाली शराब गायब

रायपुर। जिले की शराब दुकानों में आबकारी विभाग ने होली की तैयारी शुरू कर ली है। शराब दुकानों में अभी से स्टॉक भरा जा रहा है। दुकानों में इस बार शौकीनों को डिमांड की शराब से वंचित होना पड़ेगा। ज्यादातर दुकानों में लोवर ब्रांड की शराब की सप्लाई की गई है। कभी कभार बिकने वाली अंग्रेजी की व्हिस्की शराब होली के सीजन में खपाने की तैयारी है। जो शराब चलन में रहते हैं जैसे नंबर वन, आर एस, ऑफिसर चॉइस, ऐसी ब्लैक जैसे ब्रांड में सिर्फ बोतल मिल रही है। प्लेसमेंट कर्मचारियों ने बताया दुकानों में इस बार सबसे ज्यादा पेटियां लोवर ब्रांड शराब की भेजी गई है। दुकानों में अतिरिक्त 500 पेटियों का स्टॉक भेजा गया है। पहले ही शराब दुकानों में भीड़ लगने लगी है। माना जा रहा है इस बार होली महीने की शुरुआत में ही है और इस वजह से लेबर क्लास के लोगों की उम्मीद से कहीं ज्यादा दुकानों में भीड़ पहुंचने की संभावना देखते हुए आबकारी विभाग ने यह इंतजाम किए हैं।