FMCG TRADERS ASSOCIATION द्वारा थैलेसीमिया पीड़ित बच्चो के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन

रायपुर। FMCG traders association के अध्यक्ष श्री जनक वाधवानी,महामंत्री गौतम मलंग,कोषाध्यक्ष हरीश किंगरानी जी ने बताया कि कल दिनाक 26/2/23 शनिवार को थैलेसीमिया बच्चो के लिए विशाल रक्तदान शिविर देवेंद्रनगर स्थित सिंधु भवन में रखा गया है, श्री जनक वाधवानी जी ने हम पूरी एसोसिएशन के तरफ से सिंधु यूथ एसोसिएशन का विशेष धन्यवाद देते है जिन्होंने शादी के अनेक महुरत होने के पश्चात भी इस प्रोपकारी कार्य के लिए अपना भवन निशुल्क प्रदान किया, श्री जनक वाधवानी ने बताया कि उनकी पूरी टीम इस डोनेशन कैंप के लिए पूरा समर्पण दिया है, और पूरी उम्मीद है की इस कैंप में कम से काम 200 यूनिट ब्लड डोनेशन होगा, इस कैंप में शहर सभी गणमान्यो को भी आमंत्रण दिया गया है।
ब्लड डोनेशन में S S D blood bank की टीम अपनी सेवाए देंगे, हम उनको भी साधुवाद देते है, एवम श्री कृष्णा चेरिटेबल ट्रस्ट से श्री गुरमुखदास आहूजा जी एवम उनकी पूरी टीम का भी धन्यवाद करते है जिन्होंने हमें इस परोपकारी कार्य के लिए प्रेरित किया। FMCG ट्रेडर्स एसोसिएशन की पूरी टीम सभी शहरवासियों से निवेदन करते है की अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर रक्तदान करे ।