छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें
ऽ महावीर चौक से गुरू नानक चौक तक फ्लाईओव्हर के नीचे अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही

सच तक इंडिया रायपुर नगर पालिक निगम राजनांदगावं एवं यातायात टीम द्वारा संयुक्त रूप से महावीर चौक से गुरूनानक चौक तक फ्लाईओव्हर के नीचे अवैध रूप से खड़ी पुरानी गाड़ियों एवं ठेले को हटाने की कार्यवाही की गयी, साथ ही होटल/ठेला को भी आज के बाद नही लगाने हिदायत दिया गया एवं पुनः होटल, ठेला लगाने पर नियमतः कार्यवाही की जायेगी। यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगा।
फ्लाईओव्हर के नीचे खड़े सभी वाहन, आटो पार्ट्स संचालक अपने वाहन हटा लेवें एवं होटल, ठेला संचालकों से अपील है कि फ्लाईओव्हर के नीचे अवैध रूप से अतिक्रमण कर व्यवसाय न करें, अन्यथा नगर निगम द्वारा कार्यवाही किया जायेगा।
यातायात व्यवस्था एवं आम जनता के सुविधा हेतु व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें। यातायात नियमों का पालन करें एवं असुविधा से बचे।