छत्तीसगढ़मनोरंजन स्वास्थ्य एवं स्पोर्ट्स

4 मार्च को होने वाले रंगसरोवर छालीवुड होली मिलन समारोह की कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न

रायपुर । हर वर्ष की तरह इस साल भी फिल्मी कलाकारों की होली मिलन का रंगारंग आयोजन सुखी रंगबिरंगे गुलाल की होली के रूप में दिनांक 4 मार्च 2023 को दोपहर 2 बजे से डॉ. अजय सहाय स्टूडियो रायपुर जोरा में रंगसरोवर छॉलीवुड होली मिलन समारोह का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। डॉ. अजय सहाय स्टूडियो परिसर ग्राम जोरा में दिनांक 22 फरवरी को दोपहर 01 बजे से 3 बजे तक मीटिंग में आयोजन को लेकर रंगारंग कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर सभी को कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई। आयोजन प्रमुख दिलीप नामपल्लीवार ने बताया कि इस कार्यक्रम में रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ के पत्रकार एवं कलाकार मौजूद रहेंगे। आज मीटिंग में प्रमुख से डॉ. अजय सहाय उपस्थित रहे तथा सभी कार्यो की मोनेटरिंग कर कार्यक्रम को सफल बनाने टिप्स भी दिए।

Related Articles

Back to top button