नियमितीकरण, सेवा समाप्ति की मांग न करने एवं धरना प्रदर्शन में शामिल नहीं होने की शपथ-पत्र माँगा जाना मौलिक अधिकारों का हनन: गोपाल प्रसाद साहू

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वार 09.02.2023 को जारी आदेश अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना में रिक्त पदों में कलेक्टर दर पर नियुक्त किये जाने वाले अनियमित कर्मचारियों से नियमितीकरण की मांग तथा सेवा समाप्त न किये जाने हेतु मांग न करने एवं धरना प्रदर्शन में शामिल नहीं होने की शपथ-पत्र माँगा जाना प्रदेश के पढ़े-लिखे नौजवानों के मौलिक अधिकारों का हनन एव इस प्रकार के बिंदु सेवा शर्तों में जोड़ा जाना निरंकुश प्रशासन का द्योतक है|
इस प्रकार की अनियमित कर्मचारी दमनकारी आदेश 13.09.2022 को सामान्य प्रशासन द्वारा भी जारी किया गया था जिसमे अनियमित कर्मचारी धरना-प्रदर्शन में जाते है तो उनके स्थान पर दूसरा नियुक्त किये जाने का निर्देश है|
सरकार अपने वादे के अनुरूप अनियमित कर्मचारियों को नियमित न कर विभिन्न प्रकार की आदेश निर्देशों के माध्यम से प्रदेश के लाखों अनियमित कर्मचारियों के आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है|