आजादी के अमृत महोत्सव AKAM के दौरान AMRITPEX2023 तक
सुकन्या समृद्धि खाता खोले जाने का अभियान


रायपुर। डाक निदेषालय से प्राप्त निर्देषानुसार पूरे देष में डाक विभाग दिनांक 09.02.2023 से 10.02.2023 तक आजादी का अम्त महोत्सव ।ज्ञ।ड के दौरान और ।डत्प्ज्च्म्ग्2023 तक सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोलने केे लिये व्यापक स्तर पर अभियान चलाये जाने का प्रस्ताव है। उक्त कार्यक्रम में एक दिन में याने दिनांक 10.02.2023 को बालिका का पूरे देषभर में 7.5 लाख सुकन्या समृद्वि खाता खोला जाना है। अतः सभी माता-पिता या अभिभावकों से निवेदन है कि वे बालिका के नाम से सुकन्या समुद्धि खाता अवष्य ही खुलवायें।
बालिकाओं के स्वर्णिम भविष्य के लिये इस योजना को 22 जनवरी 2015 से शुरुआत की गई है, जिसका विवरण इस प्रकार है-
मुख्य विषेषताएॅंः-
1 माता या पिता अथवा विधिक संरक्षक द्वारा 10 वर्ष तक की दो बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि खाता खाला जा सकता है।
2 खाता 250/- रुपये से खोला जा सकता हैख् बाद की जमा रकम 50/- के गुणक में एक वित्तिय वर्ष में कम से कम 250/- रुपये एवं अधिकतम 150000/-तक जमा किया जा सकता है।
3 इस योजना में उच्चतम ब्याज दर है। वर्तमान में यह ब्ब्याजदर 7.6 प्रतिषत है। ब्याज परिवर्तनीय है।
4 खाता खोलने के लिये बालिका का जन्म प्रमाण पत्र एवं अभिभावक की केवायसी दस्तावेज होना चाहिये।
5 खाता खोलने की तिथि से 15 वर्ष तक जमा किया जाना है।
- इस योजना में जमा रकम पर संरक्षक को आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80-सी के अंतर्गत छूट का प्रावधान है।
निकासी एवं खाता बंद की सुविधाः-
1 उच्च षिक्षा के लिये खाते पर शेष की आधा राषि निकाली जा सकती है।
2 बालिका के 18 वर्ष पूर्ण होने या 10 वीं पास करने जो भी पहले हो आधा राषि निकाली जा सकती है।
3 खाता परिपक्वता के पहले बालिका के विवाह के कारण से बंद किया जा सकता है। बषर्ते की खाता धारक का विवाह हो चुका हो। व्याज में किसी प्रकार की कटौति नही होगी। खाता बंद होने के महीने से पहले तक ब्याज दिया जायेगा।
निकासी एवं खाता बंद की सुविधाः-
1 खाता खोलने की तारीख से 21 वर्ष पूर्ण करने पर पूर्ण परिपक्व होता है।
2 जमा की गई राषि, अर्जित ब्याज के साथ खाता बंद कराने पर धारक को देय है।