SS Foundation दे रहा प्रदेश में युवाओं को मॉडलिंग के लिए मौका

रायपुर। एस एस फाउंडेशन की डायरेक्टर शिखा साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ के उन युवाओं के लिए खुशखबरी है जो मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाने की इच्छा रखते हैं मॉडलिंग की दुनिया में कई लोगों को स्थापित कर चुका एसएस फाउंडेशन प्रदेश के युवा युवती और विवाहित महिलाओं के लिए सुनहरा मौका लेकर आया है जिसमें दीवा आफ छत्तीसगढ़ के जरिये मिस्टर , मिसेस और मिस चुना जाएगा,, इसके लिए प्रदेश भर के हर जिले से युवक-युवतियों को कनेक्ट किया गया है अब चुने हुए प्रतिभागियों का ग्रैंड फिनाले शनिवार 28 तारीख को होने जा रहा है रायपुर में होने वाले इस आयोजन की तैयारियां इन दिनों जोरों पर हैं एसएस फाउंडेशन इस आयोजन को भव्य तरीके से एक निजी होटल में करने जा रहा है जिसमें जानी मानी मॉडल और सिने कलाकार सना सुल्तान खान भी हिस्सा लेंगी!! ग्रैंड फिनाले मे हर जिले की चुने हुए मॉडल अपना प्रदर्शन करेंगे,, जिसमें से सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले मॉडल पुरस्कृत किया जाएगा इस आयोजन में मिस्टर छत्तीसगढ़,, मिस छत्तीसगढ़ और मिसेज छत्तीसगढ़ पुरस्कार दीया जाना है इस सम्मान को पाने के युवा मॉडल जी तोड़ मेहनत में जुटे हुए हैं,, आयोजक शिखा साहू ने बताया कि इस आयोजन का मकसद ना केवल युवाओं को ,, बल्कि विवाहित ग्रहणीयों को भी मॉडलिंग की दुनिया में मौका देना है,,, युवाओं में इस आयोजन को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है
बाईट :- मोहित कुमार साहू सदस्य आयोजक मंडल