छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें
कांग्रेस की माफिया राज संस्कृति की वजह से छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार-ओपी चौधरी

रायपुर। भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने ईडी की छापे मार कार्रवाई के बाद बड़ा बयान दिया है। चौधरी ने कहा है छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के माफिया राज संस्कृति की वजह से यहां भ्रष्टाचार चरम पर है। कांग्रेस की नीतियों की वजह से कोयले का अवैध कारोबार किया जा रहा है। अवैध कारोबार की कमाई गांधी परिवार को पहुंचाया जा रहा है। अपने फेसबुक अकाउंट पर वीडियो जारी करते हुए भाजपा नेता ओपी चौधरी ने या बड़ा बयान जारी किया है। ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी कार्रवाई के बाद ओपी चौधरी ने आरोप लगाया है कि यहां उपजे भ्रष्टाचार की स्थिति के लिए पूरी तरह से कांग्रेस सरकार जिम्मेदार हैं।