छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

पार्षद बंटी होरा ने बदली बस्ती की तस्वीर, व्यक्तिगत राशि से किया निर्माण

रायपुर । शहीद हेमू कालाणी वार्ड के अन्तर्गत साईं नगर भाटापारा में स्मार्ट वार्ड के बाद शहर की पहली स्मार्ट बस्ती का लोकापर्ण किया गया पार्षद बंटी होरा की स्वम की राशि से वार्ड का स्वन्दरीकरण नाली कवर दिवारो पर 3डी पेंटिंग की कलाकृति गलियों में पेवर ब्लॉक चेकर्स किया गया छ्त्तीसगढ़ में अपने आप में ये पहली बस्ती में किया गया है वार्ड वसीयो ने पार्षद बँटी होरा की इस कार्य की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया
वार्डवसीयो के आग्रह में महापौर ने ये घोषणा की गई है कि बची हुई गलियों में भी यहा कार्य किया जाएगा इस सफल आयोजन आदिवासी गोड़ समाज द्वारा किया गया जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रायपुर महापौर एजाज़ ढेबर जी ,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दूबे, व वार्ड पार्षद बंटी होरा द्वारा किया गया
आदिवासी गोड़ समाज के अध्यक्ष भवानी मारकम, वार्ड अध्यक्ष गौतम यादव दीपक सेन, पूर्व पार्षद प्रत्याशी गुलाब सेन ने जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया!

Related Articles

Back to top button