महंत कालेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का समापन शोधार्थी शोध अध्ययन को समाज प्रयोगधर्मी बनाए- एक्सपर्ट

रायपुर। जनजागरूकता शहर के गांधीचौक स्थित मंहत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय में उदयीमान तकनीकी की प्रवृति में शोध अध्ययन विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आज गरिमामय माहौल में समापन हो गया । इस दौरान तीन तकनीकी सत्र में 101 शोध पत्र की प्रस्तुति ष्षोधार्थी द्वारा दी गई । वही 150 से अधिक रिसर्च स्कॉलर ने पंजीयन कराया ।इसमें तीसरे व अंतिम दिन 50 शोधपत्र का वाचन विभिन्न विषयों में शोधार्थी व विद्ववत प्रोफेसरों ने किया इस सत्र में प्रोफेसर ए के श्रीवास्तव पं0 रविषंकर शुक्ल विष्वविद्यालय डा0 मनीषा पांडे रिर्सोस पर्सन इंदौर एवं डा0 अमिताभ बनर्जी विषय विषेषज्ञ व डा देवेष मि़त्रा प्रोफेसर सिलीगुड़ी विष्वविद्यालय की विषेष मौजूदगी रही वही तीनों सत्र के सभी एक्सपर्ट ने एकमत में यह कहा कि सेमीनार सभी रिर्सचर और प्रोफेसर ने अपने अपने विषयों में शानदार ढंग से बेबाकी से अपनी बातें रखी पर फिर भी एक बात सभी शोधर्थीयों को ध्यान रखने की जरूरत है कि अपने शोध अध्ययन के माध्यम से प्राप्त निष्कर्षो को समाज उपयोगी बनाकर पेष करे तभी उनकी अध्ययन का महत्व हो पाएगा । सेमीनार में शोधपत्र प्रस्तुत करने वाले शोधार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए । वही आयोजन सचिव प्रेम चंद्राकर और महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 देवाषीष मुखर्जी ने सफल आयोजन के लिए सभी स्टाफ व अन्य सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया
समापन अवसर पर विषेष रूप् से विधायक ग्रामीण सत्यनारायण शर्मा समिति अध्यक्ष अजय तिवारी व प0 सुंदरलाल शर्मा मुक्त विष्वविद्यालय के कुलपति बी0जी0 सिंग एवं स्व0 नंदकुमार पटेल विष्वविद्यालय रायगढ़ में कुलपति प्रोफेसर पीएल पटेरिया की विषेष रूप् से उपस्थिति रही