छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें
शहीद स्मारक भवन में मनाया गया कमल नारायण शर्मा जी का जन्म शताब्दी समारोह

रायपुर। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद स्मारक के स्वप्न दृष्टा एवं संस्थापक स्वर्गीय श्री कमल नारायण शर्मा जी की जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन आज शहीद स्मारक भवन रायपुर में किया गया। इस अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में नगर पालिक निगम के संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री आकाश तिवारी जी की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में उनके परिवार से उनके छोटे भाई श्री सीपी शर्मा जी ,उनकी पुत्री श्रीमती सविता पाठक, उनके पौत्र आर्य व्रत शर्मा के साथ साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संस्था के अध्यक्ष मुरली मनोहर खंडेलवाल, अशोक रायचा ,संतोष नायडू, चंद्रकांत पांडेय ,महेश दुबे, सुश्री रमा जोशी, श्रीमती सुधा कसार एवं मंगल सिंह आदि उपस्थित रहे।
