छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

रायपुर में आयोजित शहर का सबसे बडा ज्वेलरी एक्जिबिशन “ज्वेलरी वर्ल्ड एक्जिबिशन” का आज से शुभारंभ

रायपुर। भारत के प्रतिष्ठित प्रदर्शक प्रामाणिक आभूषणों को भारत के हर कोने तक आसानी से पहुँचाने के अपने मिशन पर काम कर रहे हैं। आपके लिए उनकी नवीनतम पेशकश लेकर आया है जिसमें पूरे भारत के शीर्ष ज्वैलर्स और सबसे सुखद उत्तम आभूषण डिजाइन शामिल हैं।

उद्घाटन समारोह 30 सितंबर को होटल बेबीलोन इंटरनेशनल, वीआईपी रोड, रायपुर में हुवा और मुख्य अतिथियों में श्री कुलदीप जुनेजा जी (एमएलए), एजाज ढेबर जी (महापौर) और मधु अरोड़ा जी (अध्यक्ष, महिला चैंबर) शामिल हैं। उद्घाटन पैनल में काजल सचदेव, सीमा अग्रवाल, मोनिका सुराणा, मोनिका जग्गी और वीना दानी शामिल हुए थे।

वन ग्लास शू, अमीरा द हेरिटेज ज्वैलरी, एल्मास डायमंड्स, नवकार ज्वैलर्स, श्रृंगार ज्वैलर्स, महावीर अशोक ज्वैलर्स, कारेल ज्वेलर्स, पीआर रत्न ज्वैलर्स, अर्शिया ज्वैलर्स, जेकेजे ज्वैलर्स जैसे शीर्ष ज्वैलर्स मेगा इवेंट में भाग लेंगे।

प्रदर्शनी 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को खुली रहेगी।
श्रीमती सोनिया चावला के नेतृत्व में
पार्टनर इवेंट: @weddingworld_exhibition
लग्जरी पार्टनर स्पीडस्कोडा
गिफ्टिंग पार्टनर एकानी, अहमदाबाद

Related Articles

Back to top button