छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

नवा रायपुर के आसमान में दिखेगा ‘सूर्यकिरण’ का जलवा, 5 नवंबर को होगा एयर शो

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने पर नवा रायपुर के सेंध तालाब पर 5 नवंबर को सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम का एयर शो होगा। 9 फाइटर जेट्स आसमान में करतब दिखाएंगे, जिसमें फार्मेशन फ्लाइंग और एयरोबेटिक स्टंट्स शामिल हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि होंगे और यह आयोजन रजत जयंती राज्योत्सव का विशेष आकर्षण होगा।

 

 

रायपुर।  छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने के पर इस बार राजधानी का आसमान रोमांच से भर जाएगा। भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध ‘सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम’ पहली बार सेंध तालाब के ऊपर भव्य एयर शो करेगी। यह कार्यक्रम पांच नवंबर की सुबह होगा। शो में नौ फाइटर जेट्स आसमान में शानदार करतब दिखाएंगे। करीब 40 मिनट तक चलने वाले इस कार्यक्रम में फार्मेशन फ्लाइंग, समन्वित मूवमेंट और हैरतअंगेज एयरोबेटिक स्टंट्स देखे जा सकेंगे।

रक्षा मंत्री रहेंगे उपस्थित
सरकार ने इस आयोजन को ‘रजत जयंती राज्योत्सव’ के विशेष आकर्षण के रूप में रखा है। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि यह एयर शो छत्तीसगढ़ के 25 वर्ष की विकास यात्रा व उपलब्धियों को समर्पित प्रतीकात्मक आयोजन होगा।

तीन नवंबर को पहुंचेगी सूर्यकिरण की टीम
भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण टीम तीन नवंबर को रायपुर पहुंचेगी। इसके अगले दिन चार नवंबर को सेंध तालाब के ऊपर रिहर्सल शो आयोजित होगा। इस मौके पर शहर के स्कूलों के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया जाएगा, ताकि वे करीब से वायुसेना के जाबांज पायलटों के करतब देख सकें।

Related Articles

Back to top button