छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें
श्रीमति इंद्रमोहिनी नैयर का निधन

रायपुर। समता कॉलोनी रायपुर निवासी श्रीमती इंद्रमोहिनी नैयर (धर्म पत्नी स्व. श्री रमेश नैयर) उम्र 85 वर्ष का आज यहां आकस्मिक निधन हो गया. वो संजय और संदीप नैयर की मां थी. उनका अंतिम संस्कार रविवार 26 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे मारवाड़ी श्मशान घाट में किया जाएगा.





